Monday, 21 November 2016

लोगों की तकलीफ को देख फिर झुकी मोदी सरकार, नोटबंदी के बाद आज से लागु की गई यह 7 नई सुविधाएं

लोगों की तकलीफ को देख फिर झुकी मोदी सरकार, नोटबंदी के बाद आज से लागु की गई यह 7 नई सुविधाएं

नोटबंदी के बाद लोगों की तकलीफ को देखते हुए मोदी सरकार एक बार से फिर से झुक गई हैं. यही वजह हैं सरकार ने जनता के लिए सात और बड़े सुविधाओं को शुक्रवार से देश में लागु कर दिया हैं. जानकारों के अनुसार ये सातों सुविधाएं देश में 18 नवंबर से 30 दिसंबर तक लागू रहेगी.
ये सभी 7 सुविधा इस प्रकार हैं:
(1) देश के 2500 पेट्रोल पंपों पर भी अब कैश निकाला जा सकेगा. इसके बाद धीरे-धीरे सरकार देश के 20 हजार पेट्रोल पंप पर यह व्यवस्था लागु कर देगी. जिन पेट्रोल पंप पर एसबीआई के स्वाइप मशीन होंगे वहीं ये सुविधा मील सकेगी. जहां पर कोई भी व्यक्ति डेबिट/क्रेडिट कार्ड से स्वाइप कर 2 हजार रुपए तक कैश निकाल सकेगा
(2) रजिस्टर्ड व्यापारी एक सप्ताह में बैंक से 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं.
(3) 24 नवंबर तक राष्ट्रीय हाईवे पर टोल टेक्स नहीं ली जाएगी.
(4) अब शादी वाले परिवार 2.5 लाख रुपए बैंक से निकाल सकते हैं.
(5) ग्रुप ‘सी’ तक के केंद्रीय कर्मी बैंक से 10 हजार रुपए तक का वेतन एडवांस में निकाल सकते हैं.
(6) फसल लोन प्राप्त करने वाले सभी किसान हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं.
(7) इसेक साथ ही केंद्र सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा की किश्त जमा करने की समय सीमा भी 15 दिन बढ़ा दी हैं.

No comments:

Post a Comment

पीएम मोदी ने लिया फैसला, चलेंगे 500-1000 के पुराने नोट, आज से लागू.

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की परेशानी को देखते हुए फैसला लिया है कि 500 और 1000 के नोट 24 नंवब...