अम्बेडकरनगर : लॉक डाउन के 42वें दिन समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व टाण्डा के लोकप्रिय हरदिल अजीज पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान का मंगलवार की सुबह निधन हो गया जिसकी सूचना से पूरे जनपद के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । हंसवर थानाक्षेत्र के भूलेपुर निवासी टाण्डा विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान विगत कई माह से बीमार चल रहे थे जिसके कारण मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे उनके पैतृक आवास भूलेपुर में ही उनका निधन हो गया । श्री पहलवान के निधन से जहां समाजवादी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों सहित पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा सरकार में टाण्डा के लोकप्रिय विधायक रहे श्री पहलवान के गुर्दे में इंफेक्शन हो गया था जिनके कारण उनकी डायलेसिस भी करानी पड़ी थी हालांकि उनके स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार हो रहा था । चिकित्सको की सलाह लार श्री पहलवान अपने पैतृक आवास पर आ गए थे तथा लॉक डाउन का स्वयं बड़ी सख्ती से पालन भी कर रहे थे । उक्त जानकारी देते हुए उनके बड़े पुत्र मुसाब अजीम ने श्री पहलवान के लिए दुआ की अपील किया है ।
बहुत ही फिक्र का मक़ाम है हमारे लिए,एक एक करके बुजुर्गों का साया सर से उठ रहा है
हाजी अजीमुल हक साहब नही रहे
इन्ना लिल्लाही व'इन्ना इलैही राजिऊन
टांडा विधानसभा के पूर्व विधायक आली जनाब हाजी अजीमुल हक़ उर्फ पहलवान जो डायबिटीज के मरीज थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे
आज हम सब को छोड़कर अपने हकीकी माबूद से जा मिले
No comments:
Post a Comment